विराट, केएल राहुल,अश्विन सहित कई खिलाडी नही खेल पाएंगे IPL10 के मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीजन में 2-1 से मात दी है। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमागहमी नजर आई थी। इस दौरान दोनों ही टीमों के कप्तान मैदान के अंदर और बाहर एक दूसरे पर टिप्पणियां करते नजर आए थे।
फॉक्स स्पोर्टस को दिए इंटरव्यू में कॉवन ने बताया कि ‘उस सीरीज के दौरान उनकी मां बहुत बीमार थीं, लेकिन कोहली ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने खेल के मैदान पर सारी सीमाओं को लांघ दिया था। उन्होंने बताया आक्रमक कोहली को इसका अहसास तब हुआ जब अंपायर आए और उन्होंने कहा कि विराट आप हद पार कर रहे हैं, ये सुनने के बाद विराट पीछे हटे और उन्होंने माफी मांगी।’
धोनी-शाहरुख से आगे निकले विराट कोहली, एक दिन में कमाएंगे 5 करोड़!
लेकिन उस समय उनके इस तरह के बर्ताव से मेरा मन था कि मैं स्टंप उखाड़कर सीधा उन पर घोंप दूं। हालांकि उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके क्रिकेट खेलने के अंदाज के कायल हैं और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal