मनोज तिवारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया मनीष सिसोदिया ने

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर  राजनीतिक दलों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। ताजा कड़ी में बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में कमरों के निर्माण को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाने पर भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य कई नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। यह पहला मौका है जब शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले मनीष सिसोदिया ने इतना बड़ा कदम उठाया है।

यहां पर बता दें कि दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कुछ महीने पहले बाकायदा पत्रकार वार्ता कर यह दावा किया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लासरूम बनवाने में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

यह अलग बात है कि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार भी किया था कि यह आरोप गलत है और ऐसा है तो मनोज तिवारी यह साबित करके दिखाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com