मध्य प्रदेश में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन शुरू

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) की ओर से अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जो उम्मीदवार एमपीपीजीसीएल में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर, 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एमपीपीजीसीएल की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 27 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पात्रता मानदंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
टेक्निशियन अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
जनरल स्ट्रीम के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बी फार्मा, बीसीए, बीएससी, बीए एवं बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए।
इसके साथ ही अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार इससे पहले किसी अप्रेंटिसशिप में पंजीकृत नहीं हुआ हो या किसी संस्थान में एक वर्ष या इससे अधिक समय तक काम नहीं किया हो।
अभ्यर्थी ने आवेदन करने के लिए अपनी डिग्री या डिप्लोमा सत्र 2025-26 से अधिकतम तीन वर्ष के अंदर उत्तीर्ण किया हो।
साथ ही आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर आवेदन-पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।

कैसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही अप्रेंटिसशिप की अवधि समाप्त होने के पश्चात एमपीपीजीसीएल की ओर से उम्मीदवारों को नियुक्ति देने के लिए बाध्यता नहीं होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com