अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गहरे मतभेदों के चलते रक्षा मंत्री जिम मैटिस को पद से हटा सकते हैं। यह दावा अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने किया है। अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की आगामी किताब ‘फियर: ट्रंप इन द ह्वाइट हाउस’ में भी अधिकारियों से ट्रंप के मतभेद की बात कही गई है। ट्रंप ने हालांकि अखबार की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि मैटिस शानदार काम कर रहे हैं।
भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक टू प्लस टू वार्ता के लिए मैटिस इस समय विदेश मंत्री माइक पोंपियो के साथ दिल्ली में हैं। अखबार में ह्वाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि राष्ट्रपति कार्यलय गंभीरता से मैटिस के स्थान पर नए रक्षा मंत्री के नाम पर विचार कर रहा है।
अगले कुछ महीनों में मैटिस इस्तीफा दे सकते हैं। ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रंप, मैटिस का बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन राष्ट्रपति के पीठ पीछे उनकी बुराई करना उचित नहीं है। इसकी वजह से दोनों में मतभेद काफी बढ़ गए हैं। मैटिस ने हालांकि ट्रंप की बुराई करने की बात से इन्कार किया है।