नई दिल्ली: अमेरिका में मजबूती आवासीय आंकड़ों के बावजूद डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। न्यूयॉकर्र ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो 1.0392 डॉलर से 1.0428 डॉलर तक मजबूत हो गया।
ब्रिटेन के पाउंड में 1.2361 डॉलर के मुकाबले 1.2343 डॉलर की गिरावट रही। ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7255 डॉलर के स्तर के मुकाबले 0.7304 डॉलर की मजबूती रही। डॉलर में 10.286 स्विस फ्रैंक्स के मुकाबले 1.0261 स्विस फ्रैंक्स की गिरावट रही।