मंदिर को लेकर अब मलेशिया में भी भड़की हिंसा, गाड़ियां जलाई, 21 गिरफ्तार

 आपने देश में अक्सर मंदिर या मस्जिद को लेकर वाद-विवाद होने या हिंसा भड़कने के कई मामले सुने होंगे. इस वक्त अयोध्या में भी बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के निर्माण को लेकर बहुत हंगामा हो रहा है. लेकिन ऐसे मामलों का साक्षी बनने वाला भारत अकेला देश नहीं है. बल्कि दुनिया के और भी कई देशों में ऐसे मामले सामने आते रहते है और ऐसा ही एक मामला हाल ही में विकसित देशों में गिने जाने वाले मलेशिया में भी सामने आया है. 

दरअसल मलेशिया के सुबंग जया इलाके में कल (मंगलवार, 27 नवंबर) दोपहर एक मंदिर को लेकर हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में शरारती तत्वों के एक समूह ने श्री महा मरियम मंदिर के पास तक़रीबन दोपहर एक बजे भारी संख्या में इकट्ठा होकर उत्पाद मचाया और कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी कर दी. ये लोग इतना उत्पाद मचा कर भी नहीं माने और इन लोगों ने मंदिर के पास खड़ी दो कारों को भी आग के हवाले कर दिया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग को बुझा कर जैसे तैसे इन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया.

इस हिंसा और उपद्रव के मामले में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में बयान देते हुए यह भी कहा है कि इन लोगो पर देश में शांति या उत्तेजना फैलाने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल ये लोग मंदिर के  स्थानांतरण पर असहमति जाता रहे है और इसी विरोध के दौरान दो गुटों में लड़ाई हो गई जो जल्द ही हिंसा में तब्दील हो गई है.  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com