भूल कर भी न करे ऑफिस का काम घर पर? घट जाएगी कार्यक्षमता!

भूल कर भी न करे ऑफिस का काम घर पर? घट जाएगी कार्यक्षमता!

शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया है कि दफ्तर के काम के लिए घर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से न सिर्फ परिवारिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है बल्कि इससे कर्मचारी की कार्यक्षमता पर भी बुरा असर पड़ता है। यह अध्ययन ‘ऑक्यूपेशनल हेल्थ साइकॉलजी’ में प्रकाशित किया गया, जिसमें 344 विवाहित जोड़ों का सर्वेक्षण किया गया। भूल कर भी न करे ऑफिस का काम घर पर? घट जाएगी कार्यक्षमता!सर्वे में शामिल सभी प्रतिभागी पूरा 

समय काम करते थे। उन्होंने घर पर भी काम के लिए मोबाइल और टैबलेट का इस्तेमाल किया। अमेरिका के टेक्सस विश्वविद्यालय के वायने क्रॉफोर्ड ने कहा, प्रौद्योगिकी और कर्मचारियों पर उसके प्रभाव पर अनेक शोध हुए हैं। अपने इस शोध में हम यह देखना चाहते थे कि प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से जीवन और रिश्तों पर क्या नुकसान हो सकते हैं। 

सर्वे में शामिल इन कपल्स से मिले नतीजों से पता चला कि जो वक्त परिवार को देना चाहिए, उस वक्त भी मोबाइल और टेबलेट का इस्तेमाल ऑफिस के कामों के लिए करने से व्यक्ति की संतुष्टि का स्तर कम होता है। मतलब व्यक्ति को नौकरी से कम संतुष्टि मिलती है और कार्यक्षमता में कमी आती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, ऑफिस का काम घर में करने से रिश्तों में टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है यह तो सभी जानते हैं लेकिन ऐसा करने से खुद व्यक्ति में काम के प्रति इच्छा और उससे होनेवाली संतुष्टि भी प्रभावित होती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com