7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है जो प्यार करने वालों के लिए ख़ास होता है. ऐसे में इस वीक में 8 फरवरी के दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए प्रपोज डे आता है और इस खास दिन पर अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे प्रपोज करना न भूलें. आप सभी को पहले तो यह बता दें कि 8 शनि का अंक है और फरवरी 2 का लीडरशिप करता है. वहीं इन्हे कुल करें तो 11 अंक का प्रतिनिधित्व हुआ और निष्कर्ष है कि अंक 2 ही इस तिथि का प्रधान अंक है. अब इस प्रकार अंक 8, 11 तथा 2 का प्रभाव ही अंक ज्योतिष के अनुसार प्रपोज़ डे का प्रभावी अंक हुआ और 8 शनि तथा 2 चंद्रमा का अंक है. ऐसे में संयुक्त अंक 11 बहुत ही शुभ अंक है और 2 का अंक भी प्रेम की अभिव्यक्ति का प्रतीक है. कहते हैं अंक ज्योतिष से प्रेम में प्रपोज का शुभ समय प्रातः 8 बजे, 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे का है और इस दिन अभिजीत मुहूर्त 12:19 pm से 01:03 बजे तक है. इसी के साथ अगर इस बीच आप दिल की बात जुबां पर लाते हैं तो सफलता मिल सकती है. आइए बताते हैं आज प्रपोज करने के शुभ मुहूर्त.
शुभ मुहूर्त –
दिन में 02 बजकर 32 मिनट से 03 बजकर 17 मिनट तक विजय मुहूर्त में।
दिन में 3 बजे जे रात्रि 7 बजे तक रवि योग में।
06:15 सायंकाल से 07:32 सायंकाल तक
अगर आप आज किसी से अपने दिल कि बात कहना चाहते है तो आज के दिन भगवान कृष्ण की उपासना करें और कृष्ण मंदिर में बांसुरी अर्पित करें. इसी के साथ पीत वस्त्र भगवान को चढ़ाएं और तुलसी का पत्ता भगवान कृष्ण को समर्पित करें . इसी के साथ आज सुगंधित इत्र का प्रयोग करें और अपने पास लाल तथा पीले पुष्प रखें. कहते हैं अपराजिता का पुष्प साथ रखने से मन की बातों को कहने में विजय मिल जाती है.