नई दिल्ली अक्सर लोग भूतों से सामना होने का दावा करते हैं। मगर इस बात का इनके पास कोई सबूत नहीं होता। लेकिन एक महिला के साथ जो हुआ वो पूरा मामला होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गया।
भूत ने न सिर्फ महिला का बाहर जाने के रास्ता रोक दिया बल्कि उसे उठाकर पटक भी दिया। महिला होटल के वेटिंग रूम में किसी का इंतजार कर रही थी। कई बार वो वहां बैठे-बैठे फोन भी लगाने लगी। लेकिन अचानक ही कमरे में उसे कुर्सी खिसकने की आवाज आई। जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था।
कुछ ही पल में पास वाली कुर्सी अपने आप खिसक जाती है और डर के मारे महिला वहीं फर्श पर गिर जाती है। डरी महिला सीधे दरवाजे की ओर भागती है। लेकिन कमरे में मौजूद टेबल और चेयर खुद बा खुद दरवाजे पर आकर रुक जाते हैं। 
महिला को भूत पीछे की ओर फेंक देता है। महिला वहां से फिर से निकलने की कोशिश करती है लेकिन भूत उसे फिर से फेंक देता है। महिला इस दौरान बेहोश हो जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal