तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गई और तीन घर बर्बाद हो गए हैं। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। यह घटना आज सुबह मेट्टुपालयम के नादूर कन्नप्पन लेआउट में घटित हुई। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इन घरों में 15 लोग थे। भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई।पुलिस ने बताया कि बचाव कर्मियों ने अभी तक नौ शव बरामद किए गए हैं।
उत्तर-पूर्व मानसून के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी राज्य पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है।
तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुडुचेरी के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए मद्रास विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय में कल होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal