बलूचिस्तान प्रांत के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश से करीब 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं पाकिस्तानी सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए वहां फंसे 1,500 परिवारों को बाहर निकाला है.
बचाव अधिकारी ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के कारण आई बाढ़ से चमन, बोलन, खुद्दार, पिशिन, लासबेला, दलबंदिन, किला अब्दुल्ला, खुद्दार और केच के अधिकतर इलाके प्रभावित हुए, जहां सैकड़ों परिवार उनके घर बह जाने से बेघर हो गए.
अधिकारी ने कहा कि हमें खराब मौसम के कारण विभिन्न हिस्सों में करीब 10 लोगों के मरने की जानकारी है. वहीं, मीडिया की खबर के अनुसार पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में बर्फबारी, बारिश और बाढ़ के कारण 20 से अधिक लोग मारे गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal