भारत 10,000 करोड़ रुपये का ‘डीप ओशन मिशन’ लॉन्च करेगा

भारत सामुद्रिक अनुसंधान के लिए दिसंबर में 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाला डीप ओशन मिशन लॉन्च करेगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन नायर राजीवन ने कहा, “एक गहरा सामुद्रिक अनुसंधान केंद्र शुरू होने वाला है। हम अंतर विषयिक और अंतर मंत्रालयी डीप ओशन मिशन लॉन्च करेंगे। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा।”

भारत 10,000 करोड़ रुपये का 'डीप ओशन मिशन' लॉन्च करेगा

उन्होंने कहा, “इसमें केवल पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ही नहीं, बल्कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग जैसे अन्य मंत्रालय भी शामिल होंगे।”

राजीवन ने कहा कि परियोजना के प्रमुख घटकों में गहरी सामुद्रिक ऊर्जा, चेन्नई तट के पास अलवणीकरण संयंत्र, गहरा सामुद्रिक विज्ञान और मछलीपालन, खनिज और पोलीमैटेलिक नॉड्यूल्स शामिल हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com