भारत में 90 लाख के पार कोरोना के केस,93 पतिशत लोग ठीक हुए

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के 45,882 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। बीमारी से एक दिन में 44,807 लोग स्वस्थ हुए है। इस तरह स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 84.28 लाख से अधिक हो चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.60 फीसद हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से 584 नए मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या 1,32,162 तक पहुंच गई है। इस तरह मृत्यु दर 1.47 फीसद बनी हुई है। इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,794 रही, जो कुल संक्रमितों का 4.93 फीसद है। 

अहमदाबाद में लगेगा रात का कफ्र्यू

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में रात का कफ्र्यू लगाने का फैसला किया है। यह कफ्र्यू शुक्रवार रात से लगाया जाएगा।

केरल में सामने आए 5,722 मामले

केरल में गुरवार को कोरोना संक्रमण के 5,722 मामले सामने आए। 6,860 लोग बीमारी से उबर भी चुके हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4,75,320 हो चुकी है। 68,229 लोगों का इलाज चल रहा है। जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें 58 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जबकि 117 लोग राज्य के बाहर से आए हैं। राज्य में बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1969 तक पहुंच चुकी है। 

महाराष्ट्र में सामने आए 5,535 मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,535 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,63,055 तक पहुंच गई है। 5,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद 16,35,971 हो गई है। राज्य में इस समय 79,738 सक्रिय मामले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com