भारत में 24 घंटे में कोरोना के 549 नए मामलो की हुई पुष्टि, आज तक के 166 लोगो ने गवाई जान

देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर गुरुवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 473 लोग अब तक अस्पताल से रेफर और डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 5734 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए। आज तक 166 मौतें हुई हैं। कल से 17 मौतें हुई हैं।

लव अग्रवाल ने कहा कि करनाल जिले में  (हरियाणा)  ‘एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति अब शुरू हो गई है। भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को पीपीई के लिए विकसित किया गया है। 1.7 करोड़ पीपीई के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और आपूर्ति शुरू हो गई है। 49,000 वेंटिलेटर का आदेश दिया गया है। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस से जारी लड़ाई के बीच करीब छह लाख फेस मास्क व 40,000 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर का उत्पादन किया है।

लव अग्रवाल ने कहा कि रेलवे ने 2,500 से अधिक डॉक्टरों और 35,000 पैरामेडिक्स कर्मचारियों को तैनात किया है। 586 स्वास्थ्य इकाइयों की उनकी श्रृंखला, 45 उप-विभागीय अस्पताल, 56 मंडल अस्पताल, 8 उत्पादन इकाई अस्पताल और 16 जोनल अस्पताल कोरेाना वायरस से लड़ने के लिए अपनी महत्वपूर्ण सुविधाओं को समर्पित कर रहे हैं। उन्‍होंने का कि भारतीय रेलवे 80,000 आइसोलेशन बेड तैयार करने के लिए  5,000 कोचों को आइसोलेशन यूनिट में बदल रहा है, जिनमें से 3,250 को बदल दिया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 1,30,000 नमूनों का अब तक टेस्‍ट किया जा चुका है। इनमें से 5,734 नमूनों का टेस्‍ट आज तक पॉजीटिव है। पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजीटिवटी दर 3-5% के बीच है। इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है। कल हमने 13,143 नमूनों का परीक्षण किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com