इस्लामिक स्टेट ने भारत में अपने ब्रांच खोलने का दावा किया है. आईएस की ओर से अपनी तरह की यह पहली घोषणा है. यह घोषणा 10 मई को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद की गई है. खूंखार आतंकी समूह आईएस की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के अनुसार भारत में इसका नाम ‘विलायाह ऑफ हिंद” (भारतीय प्रांत) रखा गया है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस दावे को खारिज कर दिया है.