बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइक डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 लॉन्च की है। डिस्कवर 110 की कीमत जहां 50, 176 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं डिस्कवर 125 (ड्रम ब्रेक वेरियंट) की कीमत 53,171 रुपये और डिस्कवर 125 (डिस्क ब्रेक वेरियंट ) की कीमत 55,994 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
बता दें बजाज ने डिस्कवर का नया 110 सीसी मॉडल लॉन्च किया है, जबकि डिस्कवर 125 बाइक को एलईडी DRLs, नए ग्राफिक्स और कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव के साथ अपग्रेड करके पेश किया गया है। डिस्कवर का नया 110 सीसी मॉडल क्रैडल फ्रेम की बजाए डायमंड सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें नए डेकल्स लगाए गए हैं। ब्लैक अलॉय वील्ज, इंजन और फ्रंट फोर्क्स वाली इस बाइक के टायर्स में डिस्क ब्रेक नहीं है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऐनलॉग है।
बाइक के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई डिस्कवर 110 बाइक में 115 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 8.5 bhp पावर के साथ 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बात की जाए डिस्कवर 125 की तो इसमें 124 सीसी का इंजन लगा है जो 11 bhp पावर के साथ 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal