भारत में कोरोना का कोहराम जारी है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है, देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है.
वहीं, अमेरिका में कोरोना मामलों की संख्या 40 लाख को पार कर चुकी है और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनिया भर के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 1.54 करोड़ कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और 6.32 लाख लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. यहां गुरुवार को 49310 नए केस सामने आए हैं.
इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना मरीज कभी नहीं आए. साथ ही पिछले 24 घंटों में देश में 740 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कुल कोरोना मामले बढ़कर 12,87,945 हो चुके हैं. वहीं, 8,17,209 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. यहां महामारी से मौत का आंकड़ा 30601 पहुंच चुका है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को पांच और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 588 हो गई है.
इसके साथ ही 339 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32673 हो गयी जिनमें से 8587 रोगियों का इलाज चल रहा है.