‘भारत को नुकसान पहुंचाने वाले मुद्दों को उठाने के लिए मैं जुनूनी’, सभापति की टिप्पणी पर चड्ढा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से शुक्रवार को ‘जुनूनी’ कहे जाने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सांसद राघव चड्ढा ने जवाब दिया। चड्ढा ने जोर देकर कहा कि वह उन मुद्दों पर ‘गंभीर रूप से जुनूनी’ हैं, जो भारतीय हित और देश के आर्थिक हित को चोट पहुंचाते हैं।

चड्ढा ने कहा कि वह देश को चोट पहुंचाने वाले मुद्दों को उठाना जारी रखेंगे। चड्ढा ने राज्यसभा में कहा, “अगर आपने मेरा सवाल सुना होता, तो आपको पता होता कि मेरा सवाल केवल भारत के बारे में है।” आप नेता ने यह टिप्पणी उपराष्ट्रपति की ओर से ट्रंप की ओर से घोषित टैरिफ पर बोलने के लिए खुद को जुनूनी कहे जाने के बाद की।

इससे पहले गुरुवार को चड्ढा ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 26 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाने की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि ये शुल्क भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘बर्बाद’ कर देंगे। चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमने अडिग वफादारी की पेशकश की, लेकिन बदले में ट्रंप प्रशासन ने ट्रंप टैरिफ लगाया है जो भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर सकता है।”

उन्होंने कहा, “हम यह गाना सुनते थे ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’…भारत ने दोस्ती बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने अमेरिकी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए ‘गूगल टैक्स’ नामक कर हटा दिया। लेकिन हमें इसके जवाब में क्या मिला?…इसका हमारी कंपनियों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।”

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत पर 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाए जाने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों ने केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने संसद परिसर में मकर द्वार के पास विरोध प्रदर्शन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com