भारत के एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसमे केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट निर्देश दे कि वो चीन से 600 अरब डॉलर का हर्जाना वसूले

कोरोना वायरस फैलाकर भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और बड़ी संख्या में लोगों की मौत के लिए भारत के एक शख्स ने चीन को जिम्मेदार ठहराया है.

इस शख्स ने मांग की है कि भारत सरकार को चीन से भारी भरकम हर्जाना वसूलना चाहिए. इसके लिए इस व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

के के रमेश नाम के शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि अदालत केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वो चीन से 600 अरब डॉलर का हर्जाना वसूले.

शख्स ने कहा कि अदालत केंद्र को अंतरराष्ट्रीय अदालत जाने को कहे. जहां चीन के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके और उससे 600 अरब डॉलर की राशि वसूल की जा सके.

याचिकाकर्ता ने वकील नरेन्दर कुमार वर्मा के माध्यम से कहा कि चीन ने कोरोना वायरस फैला कर भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया और यहां इस बीमारी की वजह से हजारों लोग मारे गए. चीन से इसका हर्जाना वसूला जाना चाहिए.

कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चीन और बाकी देशों में चल रही तनातनी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आखिरकार मान लिया है कि कोरोना के फैलने में चीन की बड़ी भूमिका रही. उसने माना कि चीन की वुहान मार्केट कोरोना वायरस के प्रसार में एक बड़ी वजह बनी है.

WHO के फूड सेफ्टी जूनॉटिक वायरस एक्सपर्ट डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक ने शुक्रवार को जेनेवा में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वुहान की वेट मार्केट ने कोरोना संक्रमण के प्रसार में अहम भूमिका निभाई है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से इकोनॉमी और जान का भयावह नुकसान हुआ है. भारत में कोरोना की वजह से लगभग 1981 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस बीमारी से 59662 लोग पीड़ित हैं. इस बीमारी से 17846 लोग इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com