भारत के असली लौह पुरुष थे सरदार वल्लभ भाई पटेल : अभिनेत्री कंगना रणौत

कंगना रणौत बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। पिछले कुछ समय से वह लगातार चर्चा में हैं। कंगना ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया है और देश का महान नेता बताया है। हालांकि कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना भी की है।

कंगना रणौत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट्स किए। पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा- ‘उन्होंने प्रधानमंत्री का योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान कर दिया जिससे गांधी खुश रहें क्योंकि उन्हें (गांधी) लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान हुआ। हमें बेशर्मी के साथ वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।’ 

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सकें और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह अच्छी योजना थी लेकिन गांधी की मृत्यु के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी त्रासदी थी।’

कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का अखंड भारत दिया है, लेकिन आपने प्रधानमंत्री का पद त्याग कर महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके फैसले पर बहुत अफसोस है।’

बता दें कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है। उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com