भारत का पहला सोशल मीडिया एप एलिमेंट्स लॉन्च किया उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू जी ने

उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत का पहला सोशल मीडिया एप एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च कर दिया है।

यूजर्स को इस एप में बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआर करेक्टर से लेकर इन-बिल्ट फिल्टर्स तक का सपोर्ट मिला है।

इसके अलावा इस एप में यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एप की खास बात यह है कि यूजर्स की स्पष्ट सहमति के बिना उनका डाटा किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जाएगा।

वैंकेया नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एलीमेंट्स मोबाइल एप का लोकार्पण करने का सुयोग प्राप्त हुआ। आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम रखने के लिए, इससे शुभ संयोग नहीं हो सकता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत की ओर और कदम बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा।

इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस चैलेंज का मंत्र है ‘मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड’।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com