भारत-अमेरिका ट्रेड डील में कौन बन रहा है अड़चन? ट्रंप के सांसद ने खोल दी पोल

अमेरिकी सांसद टेड क्रूज की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक हुई है, जिसमें वे भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के सहयोगियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। क्रूज ने जेडी वेंस, पीटर नवारो और कभी-कभी ट्रंप को भी बाधा बताया। रिकॉर्डिंग में क्रूज ने ट्रंप की व्यापार नीति और टैरिफ के संभावित नकारात्मक प्रभावों पर भी चिंता व्यक्त की।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर पिछले कई महीनों से सस्पेंस बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कभी ट्रेड डील पर बातचीत खत्म करने का एलान करते हैं, तो कभी अपनी जुबां से मुकर जाते हैं। वहीं, अब ट्रंप के ही सांसद ने उनकी पोल खोलकर रख दी है।

टेक्सस से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टेड क्रूज की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें वो भारत-अमेरिका ट्रेड डील न होने के पीछे कई लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से लेकर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो का नाम शामिल है।

10 मिनट की रिकॉर्डिंग लीक
टेड क्रूज 10 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग में वेंस, नवारो और ट्रंप की निंदा करते सुनाई दे रहे हैं। ये ऑडियो 2025 की शुरुआत की है, जब ट्रंप को राष्ट्रपति बने कुछ ही महीने बीते थे। क्रूज किसी प्राइवेट डोनर से फोन पर बात कर रहे हैं।

टैरिफ पर भी बोले क्रूज
क्रूज ट्रंप की व्यापार नीति पर चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अमेरिकी टैरिफ से अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटरा लगेगा। इससे राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी आ सकता है। क्रूज कहते हैं कि अप्रैल 2025 में जब ट्रंप ने टैरिफ लागू किए थे, तो हमने कई सांसदों के साथ मिलकर ट्रंप से टैरिफ हटाने की अपील की थी।

क्रूज ने आगे कहा कि मैंने राष्ट्रपति से कहा-

टैरिफ से नवंबर 2026 तक अमेरिका में रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छूने लगेंगे। इससे देश में मंहगाई बढ़ जाएगी, तो मुमकिन है कि हम अपने कई सांसद खो दें। आपके खिलाफ हर हफ्ते महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील
क्रूज ने आगे कहा कि ट्रंप ने अपशब्द कहते हुए उन्हें फटकार लगा दी। क्रूज ने डोनर को आगे बताया कि व्हाइट हाउस जानबूझकर भारत के साथ ट्रेड डील में अड़चने पैदा कर रहा है। ऐसे में जब डोनर ने पूछा कि व्हाइट हाउस में ये काम कौन कर रहा है? तो इसके जवाब में क्रूज ने कहा कि आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो, जेडी वेंस और कभी-कभी ट्रंप भी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com