सिडबी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिड्बी) ने सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा हाल ही में जारी सिड्बी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार, जनरल स्ट्रीम में ग्रेड ए के इन पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। सिड्बी ने असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए विभिन्न श्रेणियों समेत कुल 100 रिक्तियों की घोषणा की है। घोषित रिक्तियों में से 43 अनारक्षित हैं, जबकि 24 अन्य पिछड़े वर्गों, 16 अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति, 10 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के आरक्षित हैं।
सिड्बी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2022: आवेदन प्रक्रिया
सहायक प्रबंध (ग्रेड ए) पदों के लिए सिड्बी ने अभी संक्षिप्त विज्ञापन ही जारी किया है, जबकि विस्तृत अधिसूचना बैंक द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ जारी की जाएगी। बैंक के विज्ञापन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी और उम्मीदवार 24 मार्च 2022 तक अपना पंजीकरण कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sidbi.in पर विजिट करना होगा और फिर कैरियर सेक्शन में जाना होगा, जहां पर निर्धारित तारीख पर भर्ती अधिसूचना डाउनलोड का लिंक और ऑनलाइन आवेदन का लिंक दोनो ही एक्टिव किए जाएंगे।
सिड्बी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2022: वेतनमान
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के विज्ञापन के मुताबिक, असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद जनरल स्ट्रीम ग्रेड ए पदों के लिए निर्धारित स्केल के मुताबिक वेतन दिया जाएगा, जो कि लगभग 70 हजार रुपये प्रतिमाह से आरंभ होगा।