21 सीटों के बाद भी नहीं बनी कांग्रेस की सरकार

पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को हर तरफ से पटखनी मिली है. एक तरफ जहां त्रिपुरा और नगालैंड में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया. वहीं मेघालय में 21 सीटें लाकर वह सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी लेकिन कांग्रेस मेघालय में भी सरकार नहीं बना पा रही है. क्योंकि राज्य के राज्यपाल गंगाप्रसाद ने एपीपी नेता कोनराड के संगमा को नई सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनपीपी को बीजेपी समर्थन दे रही है.