भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर में 50 हजार युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को सदस्यता दिलाई जाएगी। इसके अलावा 11 मंडल और 21 कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी 100-100 सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।

महानगर में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष श्याम पंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक भारत में युवाओं की अहम योगदान है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। बैठक में महामंत्री राजेश रावत ने सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी। कहा कि दून में 50 हजार युवाओं को सदस्य बनाया जाएगा। सभी कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, आइटीआइ, पॉलीटेक्निक, उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा।
बैठक में सागर सोनकर, वरुण वालिया, सागर गुप्ता, अमित वर्मा, दीपक सकलानी, आदित्य नैयर, विनय रावत, कृष्णा राठौर, अखिलेश भारती, चेतन जग्गी आदि मौजूद रहे।
इनको सौंपी जिम्मेदारी-
सदस्यता अभियान में राजपुर विधानसभा से सौरव शर्मा, मसूरी विधानसभा से समीर डोभाल, सहसपुर से आशीष गोसार्इं, रायपुर से सूरज रावल, कैंट से अभिषेक शर्मा एवं हिमांशु गोगिया, धर्मपुर से विवेक डंगवाल एवं विजय भट्ट, डोईवाला से सौरभ नौडियाल को जिम्मेदारी सौंपी गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal