भाजपा सांसद का बड़ा बयान- मौज मस्ती के लिए न रह जाएं हमारे मंत्रियों के विदेशी दौरे

अपने अनाप-शनाप बयानों की वजह से पार्टी में अलग-थलग पड़े भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा ने एक बार फिर असम में अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला बोला है।
सर्वानंद सोनोवाल सरकार की ओर से नई पर्यटन नीति के एेलान के दो दिन बाद शर्मा ने कहा कि सरकार को अपने मंत्रियों को विदेश भेजने से पहले उन्हें पर्यटन की समुचित जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मंत्रियों का विदेश दौरा महज मौज-मस्ती तक सीमित रह जाएगा। 

विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सोनोवाल सरकार ने अमेरिका, कनाडा और कई दक्षिण एशियाई देशों में रोड शो करने की योजना बनाई है, जिसमें कई मंत्री हिस्सा लेंगे। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

शर्मा ने सरकार के इस फैसले पर कहा है कि अगर मंत्रियों को पर्यटन के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी तो यह दौरा महज निजी मौज-मस्ती वाला बन जाएगा। उन्होंने राज्य में पर्यटन के ढांचे को मजबूत करने पर भी जोर दिया।

ध्यान रहे कि इससे पहले शर्मा ने स्थानीय टीवी चैनल की ओर से किए गए एक स्टिंग आपरेशन में कहा था कि राज्य के ज्यादातर मंत्री ठेकेदारों से 10 फीसदी कमीशन लेते हैं।

उसके बाद पार्टी नेतृत्व ने शर्मा को लताड़ लगाते हुए उन्हें बेवजह मीडिया के सामने मुंह नहीं खोलने की चेतावनी दी थी। शर्मा के आरोपों से असमंजस में फंसे मुख्यमंत्री सोनोवाल ने उनसे मंत्रियों की रिश्वतखोरी का आरोप साबित करने को कहा है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com