रायबरेली शहर के फिरोज गांधी महाविद्यालय कॉलेज सभागार में आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास मेले में पहुंचे सलोन के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी के बोल एक बार फिर बिगड़ गए।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए अनेक योजनाएं चलाईं, लेकिन मैं गरीबों से कहना चाहता हूं कि दारू की दुकानें किसके सहारे चलती हैं। पुलिस की वसूली किसके सहारे होती है। चिकवा की दुकानें किसके सहारे चलती हैं। इन दुकानों पर अमीर नहीं दिखते, बल्कि गरीबों की भीड़ दिखती है।
वह इतने पर भी नहीं रुके। बोले, गरीबों को सुधरना होगा, तभी उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। पहले अमीरों के लिए मॉडल स्कूल खोले जाते थे, लेकिन अब गरीबों के लिए भी सरकार इस तरह के स्कूल खोल रही है। विधायक के इस तरह के बयान से कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा पसर गया।