मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक चंपालाल देवड़ा ने उदयनगर थाने में घुसकर एक पुलिस कर्मी की पिटाई कर डाली. विधायक की दबंगई थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के मुताबिक़ बीजेपी विधायक देवड़ा समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये है मामला
वाकया कुछ इस प्रकार बताया जा रहा है, गुरुवार रात देवास जिले के उदयनगर थाने में विधायक चंपालाल देवड़ा कुछ अन्य लोगों के साथ पहुंचे और एक पुलिस जवान को पीट दिया. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उदयनगर थाने के प्रभारी शिव रघुवंशी ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात को विधायक देवड़ा का भतीजा किसी मामले को लेकर थाने आया था, उसी दौरान कुछ विवाद हो गया, जिस पर वह वापस गया और विधायक चंपालाल देवड़ा के साथ वापस थाने आया. विधायक ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मी से अभद्रता की और मारपीट की.
एस ओ रघुवंशी के अनुसार, विधायक देवड़ा सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकार्ड हो गया. इससे विधायक देवड़ा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. बीजेपी विधायक देवड़ा समेत तीन अन्य के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा और ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले की जानकारी और सीसीटीवी फुटेज उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.