भाजपा ने महागठबंधन का वोट बांटने के लिए कई एजेंटों को उतारा: तेजस्वी यादव

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बरकट्ठा क्षेत्र में पिछले 2 दिनों के अंदर तीसरी सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने महागठबंधन का वोट बांटने के लिए कई एजेंटों को उतारा है।

शनिवार को जयनगर में उन्होंने  एआइएमआइएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा के लोग विपक्षी मतों का  बंटवारा के लिए इनसे उम्मीदवार खड़ा करवाया है।

उन्होंने कहा कि कुछ ही देर में उनके नेता यहां आएंगे और भाजपा के बारे में काफी कुछ बोलेंगे। लेकिन इनका मैच फिक्स है। आज सारे विपक्षी नेताओं के खिलाफ भाजपा का ईडी, इनकम टैक्स, पुलिस, सीबीआइ खोज-खोज कर मुकदमा कर रही है, लेकिन इन पर कोई मुकदमा नहीं होता। यह समझने की बात है। उल्लेखनीय है कि ओवैसी की सभा आज ही जयनगर में होने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com