अयोध्या मामले पर आए शीर्ष अदालत के फैसले पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अखबार नेशनल हेराल्ड के माध्यम से अयोध्या केस पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने अखबार के लेख में लिखा है कि शीर्ष अदालत ने वही फैसला दिया है जो VHP और RSS चाहती थी.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ‘कांग्रेस पारी नेशनल हेराल्ड के जरिए ये कहना चाह रही है की शीर्ष अदालत ने वही फैसला दिया जो विहिप और आरएसएस चाहती थी. कांग्रेस पार्टी के अखबार द्वारा सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया को सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ पाकिस्तान कहना, बेहद शर्मनाक है. नेशनल हेराल्ड कहता है कि मुशर्रफ ने भी ऐसे ही अपने अदालत को मेन्यूपुलेट किया था. कांग्रेस क्या कहना चाहती है कि भारत में डिक्टेटरशिप है?’
भाजपा नेता पात्रा ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस हेराल्ड में आगे लिखती है कि आज कुछ नहीं हुआ, किन्तु आगे होगा क्या? ये दंगा भड़काना चाहती है क्या कांग्रेस पार्टी.’ भाजपा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तारीफ में दिए गए भाषण को लेकर भी प्रहार किया. संबित पात्रा ने कहा कि, ‘सिद्धू ने पाकिस्तान में कहा, क्या मिलेगा किसी को मार कर , जान से मारना है तो मार डालो अहसान से…ये किस प्रकार के शब्द है सिद्धू के.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal