उत्तर प्रदेश: सूबे के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने रविवार को कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जादू-टोना करवा दिया, जिसके प्रभाव में आकर वह मुलायम सिंह यादव के खिलाफ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश सपा के रत्न हैं लेकिन मैं मुलायम सिंह यादव के साथ हूं, क्योंकि नेता और बाप बदले नहीं जाते।
‘भाजपा ने कराया सीएम अखिलेश पर जादू-टोना’
रविवार को फेफना समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की चुनाव बैठक में अंबिका चौधरी ने कहा कि नेताजी मेरे आदर्श रहे हैं और रहेंगे। बाप और नेता बदले नहीं जाते हैं। नेताजी की इच्छा को मैंने अपनी इच्छा माना है। चुनाव आयोग में चुनाव चिह्न लेने की बात चल रही है लेकिन हमारा चुनाव निशान नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं। जहां नेताजी रहेंगे, वहीं मैं भी रहूंगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि सूबे का विकास करने वाली समाजवादी पार्टी को कमजोर किए बिना विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं हासिल की जा सकती है। लिहाजा वे अपने मिशन में लगे हैं। अखिलेश सपा के रत्न हैं लेकिन उन पर भाजपा के जादू-टोने का असर है। यूपी की जनता नजर और टोना उतारने का तरीका जानती है। हम भाजपा के मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal