भाजपा को ‘फीलगुड’ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में !

केंद्र सरकार के चार साल का जश्न मना रही भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रबुद्धजनों के मन की बात जानी। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए वक्ताओं ने भी सरकार की योजनाओं की सराहना कर भाजपा को ‘फीलगुड’ कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

भाजपा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन फजलगंज स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित किया। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक, कलाकार, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आदि को बुलाया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश मंत्री संतोष कुमार सिंह थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने शासन की शुरुआत ही सबका साथ, सबका विकास की नीति से की। विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रम चलाए, जिनका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई सीढि़यां चढ़ रहा है। अध्यक्षता नेत्र सर्जन डॉ. अवध दुबे ने की। उन्होंने सरकार को अतिसंवेदनशील बताया। कहा कि आयुष मंत्रालय ने ऐसा कार्य किया है, जो आने वाले लंबे समय तक राष्ट्र को मार्गदर्शन देता रहेगा। डॉ. दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है, यह सरकार सबसे छोटी इकाई के विकास का विजन लेकर काम करती है। विषय प्रवर्तन कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनिल मिश्रा ने किया। प्रो. रंजन कुमार, डॉ. अजीत सचान, व्यापारी सुरेंद्र सोमानी, कलाकार बाल व्यास, अधिवक्ता रोहित अवस्थी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन का संचालन डॉ. विपिनचंद्र कौशिक ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री संगठन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश सिंह चौहान, मोहित पांडेय, दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, सुशील कटियार, सौरभ बाजपेयी, संजय विश्वकर्मा, अचल गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com