नई दिल्ली : बीजेपी ने कांग्रेस पर राफेल सौदा मामले में देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने कभी लड़ाकू विमान के लिए कोई समझौता नहीं किया और अपने लालच के कारण वह इसकी फाइल दबाकर बैठी रही. भाजपा प्रवक्ता अनिल बलुनी ने कांग्रेस द्वारा राजग सरकार पर लगाए गए आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताकर इसका खंडन किया और कहा कि यह मोदी सरकार के खिलाफ झूठ और भ्रम फैलाने की उनकी रणनीति का हिस्सा है.
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने फिर से रक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर देश को गुमराह किया है. राष्ट्र हित में इस सरकार द्वारा किया गया यह सबसे अच्छे सौदा है जिसकी तुलना संप्रग सरकार के कथित सौदे के साथ की जा रही है जो कभी हुआ ही नहीं.