भारतीय किसान यूनियन के टिकैत ग्रुप के सोरांव प्रभारी के ऊपर रविवार रात घर चार युवकों ने हमला कर दिया। वह किसी के साथ घर वापस लौट रहे थे। किसी तरह भागकर किसान नेता ने अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर सुबह आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी का घेराव कर आक्रोश जताया।
सोरांव क्षेत्र के बरजी गांव निवासी बब्लू दुबे भारतीय किसान यूनियन के सोरांव प्रभारी हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार को अपने मित्र गोविन्द बहादुर के साथ वह बहरिया रिश्तेदारी में टवेरा से लौट रहे थे। लहटी कोल्ड स्टोर के नसरतपुर-किरांव जाने वाली सड़क पर दो बाइक सवार खडे़ चार लोगों ने उनकी टवेरा पर दो बम फेंका। एक बम फटा जबकि एक मिस हो गया। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल खाई में पलट गई। चारों ने उसकी टवेरा पर कई राऊंड फायर किया। किसी तरह वह और उनका साथी शोर मचाते हुए पास के गांव भागे। उनकी सूचना पर पहुंची डायल-100 पुलिस को बताया कि आरोपियों में दो को पहचान लिया है। वहीं दो ने हेलमेट पहन रखी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रदीप कुमार ¨सह व प्रमोद कुमार पुत्र सुरजन ¨सह के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इधर जानकारी होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीओ सोरांव का घेराव किया। आरोपितों के शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर वह शांत हुए।