आमिर खान पिछले कुछ सालों से अपने भाई फैसल खान के साथ चल रहे मतभेद को लेकर चर्चा में हैं। हिन्दी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान ने पिछले साल उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने आमिर और उनके परिवार पर अवैध रूप से घर में बंद रखने से लेकर अपने प्रभावों का इस्तेमाल करके करियर खराब करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे।
अब पहली बार आमिर खान ने ‘मेला’ एक्टर के इन सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। ‘सितारे जमीन पर’ एक्टर ने मेला की असफलता पर भी खुलकर बात की। आमिर खान का ये रिएक्शन फैसल खान के परिवार संग रिश्ता खत्म करने वाले बयान के बाद आया है।
आमिर खान ने फैसल के आरोपों पर जताया दुख
आमिर खान ने हाल ही में एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड हंगामा से अपने और भाई फैसल खान के बीच चल रहे विवाद पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “क्या करें ? यही मेरा भाग्य है। आमिर ने कहा, “आप दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन आप अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं?
फैसल ने आमिर पर आरोप लगाए थे कि दोनों के रिश्ते फिल्म मेला के बाद खराब हुए थे। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज को 26 साल पूरे हुए। बातचीत के दौरान आमिर ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह फिल्म अपने भाई के लिए की थी । फिल्म की असफलता को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें निराशा हुई थी कि यह फिल्म अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई।आमिर ने कहा, “मेरी हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मेला की असफलता का निश्चित रूप से मुझ पर फर्क पड़ा था। यह फैसल के लिए तो मुश्किल था, लेकिन मेरे लिए भी मुश्किल था । पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी। हम सभी निराश थे।”
मेला फिल्म को बनाने में लगे थे चार साल
मेला का निर्देशन धरम दर्शन ने किया था। 7 जनवरी 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में फैसल खान और आमिर खान के अलावा ट्विंकल खन्ना मेन लीड में थीं। फैसल ने 2025 में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को बनने में चार साल लग गए थे और वह समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा था।
फैसल ने आमिर खान के इस मूवी में काम करने की वजह भी बताई थी। फैसल ने कहा था, “मेला 1996 में शुरू हुई थी। आमिर उस समय मेरे लिए फिल्म ढूंढ रहे थे, क्योंकि उस समय कई भाई एक-साथ स्क्रीन पर आ रहे थे। आमिर खान को लगा कोई फैसल को फिल्म में अकेला नहीं लेना चाहेगा, तो चलो साथ में एक फिल्म कर लेते हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal