भयानक दृश्य: देखिये कैसे ISIS के कमांडर्स पर आसमान से बरसी मौत

आतंकी संगठन आईएसआईएस के शीर्ष कमांडर रूस के निशाने पर आ गए हैं। रूस के विमानों ने शक्तिशाली फादर आॅफ आॅल बम आईएसआईएस के कमांडर्स के ठिकानों और उनकी मौजूदगी वाले स्थलों पर गिराया। जानकारी सामने आई है कि इस बम हमले में आईएसआईएस के 4 आतंकी कमांडर मारे गए हैं। बताया गया है कि यह बम गैरपरमाणु बम है लेकिन इस बम हमले में आईएसआईएस का जमकर नुकसान हुआ है।भयानक दृश्य: देखिये कैसे ISIS के कमांडर्स पर आसमान से बरसी मौत

रूस का यह बम अमेरिका के मदर आॅफ आॅल बम से करीब 4 गुना अधिक विध्वंसक है। बताया जा रहा है कि इसमें बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। रूस के बम में 44 टन विस्फोटक होने की बात कही गई है। इस बम को लेकर कहा जाता है कि फादर ऑफ ऑल बम का पहली बार परीक्षण वर्ष 2007 में किया गया था।

ये भी पढ़े: निर्मला सीतारमण के रक्षा मंत्री बनते ही उनका पुराना विडियो वीडियो हो रहा वायरल

दूसरी ओर चार साल पहले 2003 में अमेरिका ने मदर ऑफ ऑल बम का परीक्षण किया था। इससे होने वाली तबाही लगभग परमाणु बम जैसी ही होती है। लेकिन इससे रेडिएशन का खतरा नहीं होता। इसे गिराने के बाद यह हवा में ही फट जाता है। हवा और ईधन के मिलने से यह और भी भयावह रूप ले लेता है। अमेरिका ने अप्रैल 2017 में अफगानिस्तान में मदर आॅफ आॅल बम का उपयोग किया था जिसमें आतंकी नेता अबू मोहम्मद अल शिमाली और गुलमुरोद खलीमोव समेत 40 आतंकी मारे गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com