वोडाफोन इंडिया ने सैमसंग मोबाइल के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत सैमसंग के 4जी स्मार्टफोन पर शानदार कैशबैक मिलेगा। जिन स्मार्टफोन पर वोडाफोन कैशबैक देगा उनमें सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो, गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट या गैलेक्सी जे7 मैक्स शामिल हैं।
कितना मिलेगा कैशबैक और क्या हैं इसकी शर्तें
अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं और आपने सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो, गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट या गैलेक्सी जे7 मैक्स खरीदा है तो आपको 24 महीने तक लगातार 198 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस पैक के साथ 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं पोस्टपेड यूजर्स को वोडाफोन रेड प्लान लेना होगा जिसके तहत 12 महीने के बाद 600 रुपये का कैशबैक और फिर 24 महीने बाद 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह कुल मिलाकर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि कैशबैक आपके अकाउंट में नहीं, बल्कि वोडाफोन एम पैसा वॉलेट में आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो, गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट और गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो की कीमत 8,490 रुपये है लेकिन इस ऑफर के तहत फोन की प्रभावी कीमत 6,990 रुपये हो जाएगी। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट और सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत क्रमशः 10,490 रुपये और 16,900 रुपये है लेकिन 1,500 रुपये कैशबैक के साथ इनकी प्रभावी कीमत क्रमशः 8,990 रुपये और 15,400 रुपये रह जाएगी।