चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से सितंबर तक डायरेक्ट टैक्स के मद में कुल 3.86 लाख करोड़ रुपये की वसूली हुई है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 15.8 फीसदी अधिक है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की जानकारी के मुताबिक सितंबर तक जो राजस्व मिला है, वह इस वर्ष के लिए तय किए गए बजट अनुमान के मुकाबले 39.4 फीसदी अधिक है। वर्ष 2017-18 के लिए सरकार ने डायरेक्ट टैक्स मद में 9.8

लाख करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया है।
इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान यदि कुल कर वसूली में से रिफंड को समयोजित करने से पहले के आंकड़ों को देखें तो यह 4.66 लाख करोड़ रुपये रही जो कि एक वर्ष पहले के मुकाबले 10.3 फीसदी अधिक है। इस वर्ष सितंबर तक कुल 7,9660 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है।
सीबीडीटी के मुताबिक 30 सितंबर 2017 तक 1.77 लाख करोड़ रुपये अग्रिम कर के मद में जमा हुए हैं जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 11.5 फीसदी अधिक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal