नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. शाहीन बाग में सीएए के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन में शहजाद अली मोदी सरकार पर हमला करते थे. और अब वह सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिए हैं.

शहजाद अली बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में पार्टी से जुड़े. शहजाद अली ने इस मौके पर कहा, मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं. सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे.
दिल्ली और उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा, 70 साल तक कांग्रेस ने मुसलमानों में डर पैदा करके दंगा कराया, लेकिन अब मुस्लिम जाग गए हैं.
श्याम जाजू ने कहा, राष्ट्रीय संपति का नुकसान होता है तो हिंदू-मुसलमान का नहीं होता है, बल्कि देश का होता है. जाजू ने ये भी कहा, बीजेपी का एजेंडा देश का विकास है. यहां धर्म की राजनीति नहीं होती है. बता दें शाहीन बाग, जसोला और जामिया मुस्लिम बहुत इलाके हैं.
यहां पर सीएए के विरोध में करीब 100 दिनों तक धरना चला था और दिल्ली ही नहीं बल्कि देश में एंटी सीएए प्रोटेस्ट का शाहीन बाग केंद्र बिंदू बन गया था. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी धरना खत्म नहीं हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण इसे खत्म करना पड़ा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal