बड़ी खबर: कल से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐप

फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर ऐप कल से यानी 31 मार्च के बाद कई स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देंगे। इसकी जानकारी खुद फेसबुक ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है। फेसबुक ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया है कि मार्च के खत्म होते ही जिन स्मार्टफोन में फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर ऐप के पुराने वर्जन हैं उनमें वे सपोर्ट नहीं करेंगे। 

पैनासोनिक लेकर आया दो नए स्मार्टफोन

बड़ी खबर: कल से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐपब्लॉग के मुताबिक फेसबुक v55 वर्जन और मैसेंजर के v10 और इससे पहले के भी वर्जन काम नहीं करेंगे। फेसबुक का एंड्रॉयड के लिए v55 नवंबर 2015 में रिलीज किया गया था, जबकि एंड्रॉयड के लिए मैसेंजर का v10 अगस्त 2014 में रिलीज किया गया था। वहीं आईओएस की बात करें इसमें iPad में फेसबुक का v26 और मैसेंजर का v8 काम नहीं करेगा।
itel ने लांच किया कम कीमत वाला स्मार्टफ़ोन

हालांकि इससे बचने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप ऐप को फटाफट अपडेट कर लें। या अनइंस्टॉल करके नया ऐप डाउनलोड कर लें। इसके अलावा आप फेसबुक लाइट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही विंडोज फोन में फेसबुक अब सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए आप ब्राउजर में फेसबुक.कॉम की मदद ले सकते हैं। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com