कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके में गुरुवार सुबह एक बस व कार में टक्कर हो गई। इससे कार चालक दिलीप की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब छह बजे एक कार नैनी की तरफ जा रही थी। जबकि सामने से एक बस आ रही थी। बैरहना इलाके में पहुंचते ही दोनों में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। आनन-फानन घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जा गया। वहां दिलीप की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को भर्ती कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। घरवालों के आने पर मृतक के बारे में और जानकारी मिल सकेगी। हादसा करने वाली बस के बारे में पता लगा लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। रोडवेज बस बताई जा रही है। वहीं नवाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह ही एक अप्पे अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे अप्पे में सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चालक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अप्पे पर नियंत्रण खो दिया। इस वजह से हादसा हुआ। मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal