चीनी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने भारत में Moto G5S Plus की कीमतें कम कर दी हैं. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हमेशा के लिए 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन का मुकाबले इसी कैटेगरी के Xiaomi Mi A1 से होता है जिसे कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में काफी कम कर दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स डुअल कैमरा और मेटल बॉडी वाले हैं और इनके स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे ही हैं.
Moto G5S Plus की असल कीमत 16,999 रुपये है. लेकिन यह पिछले दिनों 15,999 रुपये में मिल रहा था. अब इसे आप 14,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. खासियत की बात करें इसमें 13+13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है.
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में वाटर रेपेलेंट नैनो कोटिंग दी गई है. यह स्मार्टफोन टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है यानी इसे आप जल्दी चार्ज कर सकते हैं. इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह एंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलता है.
Moto G5S Plus में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2GHz है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसें दो रियर कैमरा दिया गया है जो 13-13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह वाइड एंगल लेंस है.
Moto G5S Plus की कीमत कम होने से Mi A1 और G5S Plus का मुकाबला और भी कड़ा हो जाएगा, क्योंकि Mi A1 अब 13,999 रुपये में मिल रहा है.