पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चूका ब्लू व्हेल गेम अब तक भारत समेत दुनिया के कई देशों में बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. ऐसा ही एक मामला असम में भी देखने को मिला है. ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में असम के सिलचर में 22 साल के एक छात्र के दो मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सिलचर में यह ब्लू व्हेल गेम से जुड़ा पहला मामला है.
पुलिस के मुताबित यह घटना ब्लू व्हेल गेम के कारण हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र की पहचान गौरव सूत्रधार के तौर पर हुई है जो अपने चाचा के घर रह रहा था. गौरव थर्ड सेमेस्टर का छात्र है. उसे सिल्चर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, इसी महीने की शुरुआत में असम में कथित तौर पर ब्लू व्हेल खेलने का एक मामला सामने आ चुका है. इसके तहत गुवाहाटी के 10वीं के एक छात्र के हाथ पर बने निशान और संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाना पड़ा था.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: बलात्कारी राम रहीम के डेरे में पूल पार्टी, लड़कियों के बीच सिर्फ यही अकेला मर्द
बताते चलें कि ब्लू व्हेल एक ऐसा ऑनलाइन खेल है जिसमें हर दिन टास्क दिए जाते हैं. ये गेम पूरे 50 दिन अलग-अलग खतरनाक टास्क देता है और आखिरी टास्क के तौर पर यह खेल सुसाइड करने के लिए कहता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal