ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने डिप्टी पीएम एंजेला रेनर के इस्तीफे के बाद कैबिनेट का विस्तार किया है। जिसमें डेविड लैमी को नया डिप्टी पीएम बनाया गया है। इस बदलाव के बाद अब सबकी नजर डेविड लैमी और नई कैबिनेट टीम पर होगी कि वे सरकार के कामकाज और जनता के विश्वास को किस तरह मजबूत करते हैं।
ब्रिटेन में शुक्रवार को बड़ा राजनीतिक फेरबदल हुआ। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपनी कैबिनेट में बदलाव करते हुए विदेश मंत्री डेविड लैमी को उप प्रधानमंत्री (डिप्टी पीएम) नियुक्त किया है। यह कदम उस समय उठाया गया जब मौजूदा डिप्टी पीएम एंजेला रेनर ने टैक्स (कर) कम चुकाने के मामले में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे दिया। एंजेला रेनर, जो हाउसिंग सेक्रेटरी (आवास मंत्री) का पद भी संभाल रही थीं, ने हाल ही में इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर नया घर खरीदा था। जांच में यह सामने आया कि उन्होंने इस खरीद पर पूरा टैक्स नहीं चुकाया। इसके बाद विपक्ष और मीडिया के दबाव में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
डेविड लैमी को बड़ी जिम्मेदारी
53 वर्षीय डेविड लैमी अब डिप्टी पीएम के साथ-साथ जस्टिस सेक्रेटरी (न्याय मंत्री) की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। लैमी ब्रिटिश राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं और लेबर पार्टी में उनका कद काफी ऊँचा माना जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal