कोरोना वायरस के मरीज रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इलाज के दौरान उनके डॉक्टरों ने मौत के ऐलान के लिए तैयारी कर ली थी. द सन से बातचीत करते हुए जॉनसन ने कहा कि उन्हें जिंदा रखने के लिए कई लीटर ऑक्सीजन दिया गया.
55 साल के जॉनसन ने कहा- ‘वह मुश्किल वक्त था. मैं इनकार नहीं करूंगा. ‘स्टालिन की मौत’ की तर्ज पर उन्होंने प्लानिंग कर ली थी. मेरी स्थिति काफी अच्छी नहीं थी और मुझे ये पता था कि आकस्मिक घटना को लेकर प्लान तैयार है.’
अब कोरोना वायरस से ठीक हो चुके ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कहा कि कुछ गलत होने पर क्या किया जाएगा, इसको लेकर डॉक्टरों ने पूरी प्लानिंग कर ली थी. बता दें कि जॉनसन को आईसीयू में भी रखा गया था.
जॉनसन ने हॉस्पिटल में इलाज का जिक्र करते हुए कहा कि मॉनिटर पर दिखने वाला इंडिकेटर लगातार गलत दिशा में जा रहा था. इस दौरान उन्हें अहसास हो गया था कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है.
बीते महीने जॉनसन का इलाज लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में किया गया था. इलाज के दौरान जॉनसन लगातार खुद से सवाल पूछ रहे थे कि वे कैसे इस स्थिति से बाहर निकलेंगे
उन्होंने कहा कि ये मानना मुश्किल हो रहा था कि कैसे कुछ ही दिन में तबीयत इतनी अधिक खराब हो गई. मुझे याद है कि मैं फ्रस्ट्रेटेड था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं बेहतर क्यों नहीं हो रहा हूं.
जॉनसन के लिए अच्छी बात ये रही है कि ठीक होने के कुछ ही दिन बाद उनकी मंगेतर कैरी सिमंडस ने बेटे को जन्म दिया. उन्होंने अपने बेटे का नाम (निकोलस) उन डॉक्टरों के नाम पर रखने का फैसला किया है जिन्होंने उनकी जान बचाई.