नई दिल्ली। ब्राजील के दक्षिणपूर्वी राज्य मिनास गेराइस के एक किंडरगार्टन में गुरुवार को एक शख्स ने 4 बच्चों को जिंदा जला दिया और उसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया। खबरों के मुताबिक, जनाउबा शहर में हुए इस हमले में 40 अन्य लोग घायल हुए हैं। 
अस्पताल में बाकी के मरीजों में 14 बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार से पांच साल है और बाकी स्कूल का स्टाफ है। इनमें से सभी 20 फीसदी से अधिक जल गए हैं। हमलावर स्कूल में 2008 से रात के समय चौकीदारी करता रहा है और कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहा था। राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने इस भयावह घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मुझे जनाउबा में हुई इस घटना पर खेद हैं, इसमें बच्चों को भी निशाना बनाया गया है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal