कटक| भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम प्रबंधन के मुताबिक टीम के सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के लिए नंबर-4 का स्थान सबसे उपयुक्त है. धोनी ने यहां बराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 39 रनों का पारी खेल टीम को 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया था. भारत ने इस मैच में 93 रनों से जीत दर्ज की.
धोनी ने 22 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने मनीष पांडे (32 नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की पारी खेली. रोहित ने मैच के बाद कहा, “उन्हें वनडे में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने बताया है कि क्लास स्थिर होती है. हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं और नंबर-4 उनके लिए सही स्थान है.
उन्होंने कई मैच खेले और जिताएं हैं. इसलिए इस प्रारूप में आगे जाने के लिए हमें लगता है कि उनके लिए यह स्थान सही है.” उन्होंने कहा, “काफी लंबे समय से धौनी पारी को समाप्त करने की जिम्मेदारी उठा रहे थे. अब हमें लगता है कि किसी और को यह जिम्मेदारी निभानी होगी. धौनी मध्यक्रम में स्वतंत्र होकर खेल सकते हैं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal