बॉलीवुड की ये अभिनेत्री शादी से पहले बनी थी दो बच्चों की माँ

दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारें में बताने जा रहे हैं जो इस काभी खूबसूरत और हॉट लगती है। जी हां हम बात कर रहे हैं अपने समय में दर्शकों के दिल को धड़काने वाली और पानी में आग लगाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन के बारें मेंं।

जिनकी कई फिल्मों का गाना काफी हिट हुआ और दर्शक आज भी उस गाने को गुनगुनाते हैं जैसे ‘टिप टिप बरसा पानी’, तू चीज़ बड़ी है मस्त, मस्त आदि। इन गानों का क्रेज आज भी दर्शकों के बीच है। रविना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर को हुआ था।

इस बार वह अपना 44वां जन्मदिन मनाएंगी। इस समय रवीना एक सफल अभिनेत्री के साथ ही एक मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्मोें में रवीना को 27 साल से ज्यादा का समय हो रहा है लेकिन दर्शक आज भी रविना को काफी पसंद करते हैं। शुरुआती समय में उनका बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अक्षय कुमार के साथ लव अफेयर काफी सुर्खियों पर रहा। दोनों की लव स्टोरी पूरी अधूरी रह गई।

ऐसा माना जाता है कि दोनोें के बीच जबरदस्त लव अफेयर था और ये अफेयर साल 1994 में रिलीज धाकड़ फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग से हुई। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और दोनों इसी फिल्म के बाद से अपनी प्रेम कहानी को लेकर खूब चर्चा में रह चुके हैं।

इस फिल्म के बाद दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाने लगा और दोनों अपने प्यार को छुपाते रहे लेकिन ये तो पब्लिक है सब जानती है। इसी दौरान ये भी खबरें सामने आने लगी की दोनों अपनी विवाह की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। उस दौरान ये ऐसा भी था की रविना ने फिल्में साइन करना बंद कर दिया क्योंकि अक्षय ये चाहते थे कि रविना एक हाउस वाइफ की तरह रहें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सन 1999 में रवीना ने एक दिये गये इंटरव्यू में कहा था कि- ‘अक्षय ने कहा है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही वह उनसे विवाह कर लेंगे। इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान रवीना ने बताया की दोनों ने मंदिर में जाकर चुपके से सगाई भी कर ली है।’ इसी बीच खबरें सामने आने लगी की अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे हैं।

शिल्पा के साथ अफेयर की खबरों से रवीना काफी परेशान होने लगी और जब कोई बात ठीक न बन पाई तो रवीना ने अनिल थडानी से विवाह कर लिया।

रवीना टंडन अनिल थडानी की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने साल 2004 में 22 फरवरी को शादी कर ली। रवीना ने विवाह से पहले ही दो बेटियों को गोद ले लिया था।

एक बेटी का नाम पूजा तो दूसरी का नाम छाया है। वहीं थडानी से भी दो बच्चे हैं जिन्में रशा और रणबीर है। रवीना की एक खास बात आज भी दिखती है कि वह दोनों गोद ली गई बेटी और खुद के बच्चों में बिल्कुल भेदभाव नहीं करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com