ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड ने फायर फाइटिंग सुपरवाइजर समेत कुल पांच पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें इंजीनियर, ऑपरेटर और इलेक्ट्रिशियन के पद भी शामिल हैं।
ये सभी पद ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली के लिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर डाक के माध्यम से आवेदन भेजना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2019 है।
फायर फाइटिंग सुपरवाइजर कम टेक्निशियन, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फायर सर्विस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
एचवीएसी इंजीनियर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एचवीएसी इंजीनियरिंग/मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
ईपीएवीएक्स ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से नेटवर्किंग/आईटी में आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
इलेक्ट्रिशियन, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 45 वर्ष। आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
– सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 250 रुपये।
– शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
– डीडी, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया :
– वेबसाइट (www.becil.com) पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर नीचे की ओर दिए करियर सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
– यहां वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक और वेबपेज खुल जाएगा।
– यहां शीर्षक Applications are invited for empanelment of Temporary staff purely on contract basis for deployment in the office of All India Council for Technical Education (AICTE), Delhi…दिया गया है।
– इस शीर्षक के नीचे दिए व्यू डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– अब आवेदन फॉर्म खुद से तैयार करना होगा। इसके लिए ए4 साइज का सादा पेपर लें। उस पर अपना व्यक्तिगत ब्योरा और शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं।
– तैयार आवेदन के साथ मांगे गए दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों के साथ संलग्न करें।
– फिर इसे एक लिफाफे में डाले और नीचे दिए पते पर निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से भेजें।
यहां भेजें आवेदन :
डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड, कॉरपोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, सी-56/ ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)
महत्वपूर्ण तिथि :
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 18 अक्टूबर 2019
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0120-4177850
वेबसाइट : www.becil.com