‘बेवॉच’ का ट्रेलर देख निराश हुए प्रियंका के फैंस, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक

download-32

बॉलीवु़ड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रियंका का मजाक उड़ाया जा रहा है। दो मिनट के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा एक सेकेंड के लिए दिखाई दीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। 

बेवॉच का ट्रेलर आउट, सोशल मीडिया पर उड़ा प्रियंका चोपड़ा का मजाक

हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘बेवॉच’ में प्रियंका चोपड़ा विलेन का रोल निभा रही हैं। फैन्स को ‘बेवॉच’ में उनकी पहली झलक का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन जब ट्रेलर में प्रियंका सेकंड भर शॉर्ट में नजर आईं तो उनके फैन्स निराश हो गए और ट्विटर पर रिएक्ट किया। मजाक उड़ाते हुए एक फैन ने लिखा, “#baywatchtrailer I was searching PC the whole trailer hence missed the fun of actual trailer #0.01sec”

से में प्रियंका का बचाव फिल्म के लीड एक्टर द रॉक (ड्वेन जॉनसन) ने किया। उन्होंने फैन्स और मीडिया को इस बात की तसल्ली दी कि प्रियंका फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं। ड्वेन ने लिखा, All our fans & press friends in INDIA, @priyankachopra SLAYS our #Baywatch! Trust my plan.. The #Boss is comin’..
– I luv India back! (U already know I luv U;). It’s aaaallll in the big picture plan. #Wait4VictoriaLeeds #Boss #Baywatch MEMORIAL DAY.

बेवॉच अगले साल 26 मई को रिलीज होगी। सेठ गॉर्डन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैक एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दद्दारिओ, केली रोहरबॉच,इलफेनेश हदेरा, जॉन बास, यान्हा अब्दुल मतीन द्वितीय, डेविड हैसलहोफ और पामेला एंडरसन भी लीड रोल में हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com